कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखी,
भाई से बहन की रक्षा का वादा है राखी
लोहे से भी मजबूत एक धागा है राखी,
जांत-पांत और भेदभाव से दूर है राखी
एकता का पाठ पढाती नूर है राखी,
बचपन की यादों का चित्रहार है राखी
हर घर में खुशियों का उपहार है राखी,
रिश्तों के मीठेपन का अहसास है राखी
भाई-बहन का परस्पर विश्वास है राखी।